छिबरामऊ: nh34 सिकंदरपुर सर्विस रोड बिजली घर के सामने तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर बाइक सवार दो और साइकिल सवार एक घायल
बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर साइकिल सवार एक युवक व बाइक सवार दो युवक हुये घायल बाइक सवार युवक शराब के नसे में बताया जा रहा। बाइक सवार दोनो लोग भी हुए घायल तीनो घायल को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती। जहां चल रहा इलाज मौके पर पहुंची पुलिस डायल 112 nh 34 सर्बिस रोड सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के पॉवर हाउस के सामने की घटना।