टीकमगढ़: टीकमगढ़: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने मतदाताओं से किया अनुरोध, SIR का 92% कार्य पूर्ण
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्य अंतर्गत विशेष सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रुति के द्वारा एक वीडियो जारी कर बताया गया है कि 92% कर पूर्ण हो गया है शेष मतदाताओ से कलेक्टर ने sir पूर्ण करने का अनुरोध किया।