टीकमगढ़: टीकमगढ़ में फिट इंडिया के तहत संडे ऑन साइकिल का आयोजन, युवाओं ने रैली निकालकर फिटनेस का संदेश दिया
टीकमगढ़ में रविवार को केंद्र सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया।गंजी खान स्टेडियम स्थित साइन सेंटर से शुरू हुई इस साइकलिंग रैली में खिलाड़ी युवा और मीडिया कर्मी शामिल हुए।