गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर का मगध रेंज के आईजी और आयुक्त ने किया निरीक्षण
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गया जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटर का मगध रेंज के आईजी और मगध प्रमंडल आयुक्त ने भ्रमण किया।सोमवार की शाम 5 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह और मगध प्रमंडल आयुक्त के द्वारा गया कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और वीवीपैट के डिस्पैच करने की स्थिति का जायजा लिया।