मकराना: राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ स्टूडेंट ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे विधायक, छात्राओं को कार्रवाई की धमकी
मकराना में राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बताया गया की प्रिंसिपल समय पर कॉलेज नहीं आते हैं एवं शिकायत करने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक जाकिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे एवं उच्च अधिकारियों से बात की। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।