झिरन्या: झिरन्या के ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ में मातृशक्ति यात्रा का किया गया अभिनंदन
गुरुवार को 3:00 बजे मरूगढ़ में खरगोन जिले के सनावद तेलिभट्ठीयान के नागेश्वर आश्रम से राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघठन म. प्र.क़ी मात्रशक्तियों द्वारा वाहन यात्रा निकाल कर सनातन हिंदू धर्म के निमाड़ क़ी आस्था का केंद्र ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ पहुंची जहा पर हिंदू वाहिनी संगठन म,प्र ,के प्रदेश अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री विष्णु जी बापू सेआशीर्वाद प्राप्त किया।