सहसवान: दहगवाँ में 25 सितम्बर को युवक के साथ हुई मारपीट और चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
दहगवाँ में 25 सितंबर को रजपुरा निवासी जमील पुत्र अब्दुल मजीद अपनी ससुराल दहगवाँ आये थे। यामीन पुत्र इक़बाल निवासी दहगवाँ शराब पीकर गन्दी -गन्दी गाली दें रहा था, जमील के साले नें गलियां देनें से मना किया तो यामीन ईट मारने लगा फकरे आलम नें भागकर अपने घर में घुस गया पीछे पीछे यामीन चाकू लेकर फकरे आलम के घर में घुस गया, और यामीन नें चाकू से फकरे आलम पर हमला किया।