चास: बोकारो समाहरणालय में जनता दरबार, उपायुक्त ने आम जनता की समस्याओं पर की सुनवाई
Chas, Bokaro | Oct 14, 2025 समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *मंगलवार* को आयोजित जनता दरबार में *उपायुक्त अजय नाथ झा* ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जिले के *शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 64 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई* किया।