तकलेच: रामपुर से मझाली जाने वाली बस तकलेच के साथ हुई खराब, यात्री हुए परेशान, इस रूट पर सही बस चलाने की मांग
Taklech, Shimla | May 17, 2025 रामपुर से मझाली जाने वाली एचआरटीसी बस का तकलेच के साथ खराब होने का मामला सामने आया। जिसमें काफी संख्या में यात्री स्वार थे। ऐसे में उन्होंने बताया कि बस खराब होने के कारण यात्रियों को भारी समस्याएं पेशा आती है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर हर बार इस तरह का मामला सामने आता है। ऐसे में उन्होंने सही बस इस रूट पर चलाने की मांग की है।