महेशपुर: महेशपुर कोल माइंस सड़क पोखरिया तीखा मोर के पास गुरुवार को सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक चालक बुधु शाह जख्मी हो गया।
महेशपुर कॉल माइस सड़क पोखरिया तीखा मोर के पास गुरुवार को सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक चालक बुधु शाह गंभीर रूप से जख्मी हो गए घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बुद्धू साहब तसरिया गांव का रहने वाला है और वह पोल्ट्री मुर्गा बेचने का काम करता है गुरुवार को जब वह पोल्ट्री मुर्गा लाने के लिए अपना बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी अचानक पोखरिया तीखा मोर के पास