कोंडागांव: कोंडागांव नगर में कोटपा अधिनियम के तहत चलाया गया विशेष चालानी अभियान, तम्बाकू-गुटका विक्रेताओं के 16 चालान काटे गए
जिले में "तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0" के तहत कोंडागांव शहर में कोटपा अधिनियम के अंतर्गत विशेष चालानी कार्रवाई की गई। यह अभियान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।आज गुरुवार शाम 5 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार इस संयुक्त कार्रवाई में औषधि प्रशासन विभाग, स्वास्थ.