चास: बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने की बैठक
Chas, Bokaro | Oct 14, 2025 मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *बीएसएल (बोकारो स्टील सिटी) टाउनशिप* एवं उसके अंतर्गत आने वाले गांवों के *परिसीमन* से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में *उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, उप निदेशक केसिया नायक आर., अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे