बड़ागांव धसान: बड़ागांव थाने में अभिनव साइबर जागरूकता गतिविधि आयोजित, थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बड़ा गांव थाना परिसर में अभिनव साइबर जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने साइबर अपराधों और बचाव से संबंधित रंगोली भी बनाई।