सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक साल पुराने एक मामले में बुधवार को एक आरोपी छितरमल को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जय सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मण राम जाट निवासी गोगावास ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने खेत में जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए मां और भाई पर भी हमला किया।