रावला: रावला मंडी में किन्नर समाज के द्वारा बधाई मांगने पर दूसरे पक्ष ने की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रावला मंडी में किन्नर समाज के द्वारा बधाई मांगने पर दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट की गई और वाहन भी तोड़ दिया।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जावरा थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि किरण माई थाने में हाजिर होकर कहा कि त्यौवारी सीजन के चलते बाजार के अंदर बधाई मांगी जा रही थी इस दौरान रुखसार रजनी सोनिया भाई अन्य।