सुठालिया: लखनवास में स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टरों और क्लिनिक पर छापेमारी, सूचना लीक होते ही ताला डालकर भागे संचालक
सुठालिया क्षेत्र के लखनवास में झोलाछाप डॉक्टरों और क्लिनिको पर मंगलवार को शाम 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापे मार कार्रवाई की जिसमें सूचना अधिक होते ही क्लिनिक संचालक अस्पताल में ताला डालकर फ़रार हो गए और स्वास्थ्य विभाग की टीम हाथ मलते रह गई ।सीबीएमओ ने बताया कि सूचना कहीं से लीक हो गई थी लेकिन आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।