पथरगामा: पथरगामा बीआरसी के प्रभारी डीईईओ ने पदभार ग्रहण किया
शनिवार को 11:00 दिन में बीआरसी पथरगामा में नए प्रभारी डीईईओ के रूप में हरि प्रसाद ठाकुर ने परिवार ग्रहण किया है। मालूम हो कि बीआरसी पथरगामा में पदस्थापित डीईईओ बीना देवी सेवा निवृत हो चुकी है। सेवानिवृत होने के बाद बोआरीजोर के बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर को पथरगामा का प्रभारी डीईईओ बनाया गया है