पाकुड़िया: पाकुडिया में चलंत लोक अदालत-सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन #lokadalat
Pakuria, Pakur | Nov 23, 2025 पाकुड़िया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत-सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया । सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक अधिवक्ता अफसर हुसैन विश्वास व गंगाराम टुडू ने लोगों को विभिन्न कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी आज तीन बजे तक दी।अधिवक्ताओं ने निःशुल्क विधिक जानकारी दी ।