गोंडा: इंदिरा नगर निवासी शख्श की दुकान के सामने खड़ी स्कूटी हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Gonda, Gonda | Aug 22, 2024 गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले शाहिद रजा के मुताबिक 10 .8. 24 की रात 7:30 बजे अपनी दुकान पर स्कूटी खड़ी कर बगल में कुछ काम से चला गया था जब वापस आए तो स्कूटी नहीं थी ।काफी खोजबीन किया नहीं पता चला तो इस पर शिकायत की गई ।आज धानेपुर पुलिस ने बताया कि मामले में स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक करवाई अमल में लाई जा रही है।