जगदलपुर: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बस्तर सहित अन्य जिलों की समीक्षा बैठक की, फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सात जिलों सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर और मोहल्ला-मानपुर अम्बागढ़- चौकी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा अन्य जनहितकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत परिवारों तक पहुंचाने के निर्देश दिए ।