जगदलपुर: बस्तर दशहरा में रथ खड़ा करने से पहले पूरी की गई नारफोड़नी रस्म, इसके साथ ही रथ निर्माण में आएगी तेजी
75 दिनों तक मनाए जानें वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की शुरुआत हो चुकी है, बस्तर दशहर की हर रस्म खास होती है. बस्तर दशहरे की चौथी रस्म नार फोड़नी आज मंगलवार को दोपहर साढ़े 3 बजे पूरी की गई। जगदलपुर के सिरहासार भवन में रथ निर्माण का काम चल रहा है. नार फोड़नी की रस्म के तहत विशालकाय लकड़ी के रथ में लगने वाले लकड़ी के चक्कों में एक्सल के लिए आज छेद किए गए।