जगदलपुर: गंगा मुंडा तालाब के पास अवैध नशीले टेबलेट के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे व्यक्ति को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बोधघाट में 14 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति गंगा मुंडा तालाब के पास खड़ा है और वह अपने पास एक प्लास्टिक झिल्ली में प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट रखा हैं, जो बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है, की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।