जगदलपुर: करकापाल और सरगीपाल के जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, ₹11,320 किया जब्त
थाना बोधघाट को 14 सितम्बर को मुखबिर सूचना मिला कि करकपाल जंगल एवं सरगिपल जंगल में कुछ जुआडियो के द्वारा ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल दो अलग अलग पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताये स्थान में दबिश देकर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।