पाली: जैसलमेर बस हादसे के बाद गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने निजी ट्रेवल्स की बस से 6 कार्टून पटाखों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Pali, Pali | Oct 15, 2025 जैसलमेर में हुए बड़े बस हादसे के बाद जिला पुलिस की ओर से भी निजी ट्रेवल्स का बसों की तलाशी अभियान शुरू किया गया है । इसे लेकर गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 गुंडोज के निकट नाकाबंदी के दौरान गजराज ट्रेवल्स की एक बस की तलाश ली गई तो इसमें नागौर जिले में रहने वाला एक आरोपी 6 कार्टून पटाखे के साथ पकड़ा गया । पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है ।