अंबाह: लुखरियाई में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने जांच की मांग की
Ambah, Morena | Nov 4, 2025 ग्रामीण लुखरियाई की 35 वर्षीय सोनम की संदिग्ध मौत हुई। ससुराल ने फांसी लगाने की बात कही, लेकिन मायके पक्ष ने जाँच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। जांच जारी है और न्याय की उम्मीद जताई जा रही है।