चायल: चौफटका पास से दुकान से ₹2000 नकद लूटने के तीन शातिर बदमाशों में से दो गिरफ्तार, एक नाबालिक और तीसरा फरार
चरवा चौराहा स्थित किराना दुकान पर आटा तौलने के बहाने 2,000 रुपये की नकदी लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों की सूझबूझ और चरवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने धर दबोचा। घटना रविवार (2 नवंबर) शाम करीब 5 बजे की है। जहां पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे टीम ने प्रयागराज के चौफटका पास से मुख्य आरोपी अमन निवासी चकनिरातुन, थाना खागा) एवं एक नाबालिग को दबोचा!