भोपाल के अरनव अस्पताल का CMHO कारय्यालय की टीमने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें अस्पताल कोक्लीन चिट दी गई थी। अब यह रिपोर्ट ही सवालों के घेरे में है।दरअसल, अस्पताल में कई ऐसे नर्सिंग स्टाफ के नाम दर्ज हैं,जिन्होंने कभी अरनव अस्पताल में काम ही नहीं किया है। इस मामले में तीन नर्सिंग ऑफिसर्स ने अलग-अलग शिकायतेंपुलिस कमिश्वर से की थीं,