झौथरी: चौरासी पुलिस थाना क्षेत्र के सांसरपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला, मां-पुत्र गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन
चौरासी थाना क्षेत्र के सांसरपुर फला हरवणी में 26 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की लाठी, लात-घूंसों से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। 26 नवंबर की सुबह जीवा रोत अपनी मां से मिलकर घर लौट रहा था उस समय उसकी हत्या की गई थी।