झौथरी: सांसरपुर में 55 साल के बुजुर्ग की लात-घुसों और लट्ठ से हत्या, 12 घंटे से खेतों में पड़ा शव, पुलिस बल तैनात
चौरासी थाना क्षेत्र के सांसरपुर गांव में एक 55 साल के बुजुर्ट की लात घुसो ओर लट्ठ से पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग आरोपियों के खेत में ही ढेर हो गया। वारदात के बाद आरोपियों ओर उसके भाइयों के परिवार के लोग घर बंद कर फरार हो गए। वही मृतक पक्ष के लोग इकट्ठे होकर जमकर आक्रोश जताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लाने की मांग को लेकर 12 घंटे से शव मौके पर ही पड़ा है।