झौथरी: सांसरपुर में बुजुर्ग की हत्या मामले में 56 घंटे बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए हुए तैयार, छह पर हत्या का केस दर्ज
चौरासी थाना क्षेत्र के सांसरपुर गांव में 55 वर्षीय बुजुर्ग की लात-घूसों और लट्ठ से की गई हत्या के मामले में 56 घंटे बाद मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। शुक्रवार को परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी पहुंचे और आरोपी पक्ष की मां व दो बेटों समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।