झौथरी: सांसरपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला: दूसरे दिन भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम, गांव में तनाव बरकरार
चौरासी थाना क्षेत्र के सांसरपुर गांव में 55 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दूसरे दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। हत्या के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद बुधवार रात मृतक का शव डूंगरपुर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। पूर्व सरपंच देवीलाल के घर तोड़फोड़ करने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया।