झौथरी: चौरासी पुलिस ने स्वच्छता ऑपरेशन के तहत 9 माह बाद राजकोट से फरार वाहन मालिक को आबकारी अधिनियम में किया गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में 9 महीनों से फरार चल रहे वाहन मालिक को चौरासी थाना पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, तथा वृत्ताधिकारी सीमलवाड़ा मदनलाल विश्नोई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।