प्रतापगढ़: कार्तिक पूर्णिमा पर दीपनाथ महादेव मंदिर में छप्पन भोग की झांकी और महाआरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के दीपनाथ महादेव मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। भगवान दीपनाथ महादेव को छप्पन भोग की सुंदर झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक कर महाआरती में सहभागिता की। विद्युत सजावट से पूरा मंदिर प्रांगण आकर्षण रूप से अलौकित हो उठा। देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। भगवान शिव का जय घोष किया।