इटकी: इटकी के सेमरा गांव में ग्रामीणों ने चारागाह भूमि बताकर गाड़ा सरना झंडा, पारंपरिक हथियारों के साथ हुए थे जमा
Itki, Ranchi | Jan 28, 2026 इटकी के सेमरा गांव में जमीन विवाद, ग्रामीणों ने चारागाह की जमीन बताकर सरना झंडा गाड़कर जताया विरोध। 3 एकड़ 24 डिसमिल जमीन को ग्रामीण बता रहे चारागाह। रैयत पक्ष का दावा- 1943 से है उनका कब्जा। ग्रामीणों ने कहा न लोक सभा ने विंधान सभा सबसे बड़ा है ग्राम सभा प्रशासनिक व्यस्तता के चलते सीओ ने अभी नहीं दी कोई प्रतिक्रिया।