टोंक: युनानी मेडिकल कॉलेज में नवजात पीलिया के विषय पर आयोजित सेमिनार
टोंक युनानी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मानव संसाधन विकास केंद्र एवं विभाग इलमुल अतफाल के सहयोग से नवजात पीलिया के विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार का उद्देश्य नवजात शिशु में होने वाले पीलिया के कारणों,लक्षणों तथा यूनानी सिद्धांतों पर आधारित उपचार एवं रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।