पलिया: दुलीपुर गांव के पीड़ित के साथ युवक ने एक्सीडेंट क्लेम के नाम पर की ठगी, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
भीरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनहरिया निवासी राजू उर्फ मुनीश पुत्र मूलचंद पर एक्सीडेंट क्लेम दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। दुलीपुर निवासी रामसनेही पुत्र रामभरोसे ने आरोप लगाया है कि विपक्षी ने क्लेम दिलाने के लिए उससे 1लाख 7 हजार रुपये लिए, लेकिन ना तो क्लेम दिलवाया और ना ही पैसे वापस किये। पीड़ित ने पुलिस से किया लिखित शिकायत।