पलिया: धर्मापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात शिशु सुरक्षित, गुस्साए परिजनों ने रोड पर लगाया जाम
लखीमपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में मंगलवार सुबह प्रसव के दौरान दर्दनाक घटना सामने आई।मेडई पुरवा निवासी 27 वर्षीय सरिता गुप्ता की हालत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि नवजात बच्ची सुरक्षित है।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।