देपालपुर: कुटी के महादेव मंदिर के पास दो वाहन आपस में भिड़े, युवती हुई घायल
कुटी के महादेव मंदिर के पास दो वाहन आपस में भिड़े युवती हुई घायल, कुटी के बेटमा थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर के पास का है जहां युवती अपनी गाड़ी से कहीं जा रही थी तभी सामने से बाइक सवारी युवक तेज गति से आया और टक्कर मार दी जिसमे युवती घायल हो गई युवती की शिकायत पर बेटमा पुलिस ने लापरवाह बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।