धरहरा: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ ने विज्ञान शिक्षकों के साथ की विशेष बैठक, शिक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बुधवार तड़के लगभग 11बजे प्रखंड कार्यालय सभागार में विज्ञान शिक्षकों के साथ विशेष बैठक कर विद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बैठक में विज्ञान व गणित विषय में गिरते परिणाम, प्रयोगात्मक शिक्षण में कमी और विद्यार्थियों की अवधारणात्मक समझ को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।