ग्राम भाटखेड़ी निवासी शानू पति धीरज राव वार्ड नंबर 20 मोहल्ला नई आबादी पिछले 12 दिसम्बर 2025 से नीमच के शैतान बस्ती से लापता है,महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे करीब 60 हजार रुपए नगद सोने चांदी के जेवरात और मैरिज सर्टिफेक्ट भी साथ लेकर गई है।धीरज ने बताया उसका कवरलाल बागरी नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था उसे शक है वही उसे लेकर फरार हुआ है।