बदलापुर: बदलापुर सीएचसी पर चौकीदार बना सर्जन, महिला के सिर में लगाए टांके, वीडियो हुआ वायरल
स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। यहाँ तैनात प्राइवेट चौकीदार अमरजीत गौतम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला के फटे सिर में टांके लगाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इसी चौकीदार पर कुछ दिन पहले मरीजों से धनउगाही का भी आरोप लग चुका है।