बदलापुर: सरोखनपुर में फ्रिज में करंट उतर जाने से बीए की छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर में घर में रखे फ्रिज में करंट उतर जाने से बीए की छात्रा प्राची शुक्ला की मौत हो गई। फ्रिज खोलते समय छात्रा करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। वही सोमवार की दोपहर छात्रा के निधन पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में शोकसभा आयोजित हुआ.