आमला तहसील में 5 नवम्बर को 5 बजे करीब आमला के लादी के जंगल में ट्रेकिंग के दौरान आमला के जिला न्यायाधीश एवंअपर सत्र न्यायाधीश आमला में तपेश कुमार दूबे की अचनाक तबियत खराब हों गई थी उन्हें सिविल अस्पताल लाया था।आमला डॉ अशोक नरवरे ने बताया की एड़ीजे तपेश कुमार दूबे की अटैक आने से मौत की पुष्टि की हैं.जानकारी मिलने पर बैतूल जिला न्यायाधीश अस्पताल पहुँचे हैं।