बाड़मेर: बाड़मेर में कुख्यात 'धारियां गैंग' का सरगना गिरफ्तार, नेहरू नगर में परिवार पर हमले के मामले में की गई गिरफ्तारी
Barmer, Barmer | Nov 1, 2025 धारिया और केसर कालवी गैंग में मेबर जोड़ने के लिए इंटरव्यू लेता और फिर उसे कॉपोर्रेंट तरीके से चलाने वाले वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल को मारने का प्रयास, भूखंडों पर कब्जा, रंगदारी करने के एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।राजस्थान एटीएस एवं एएनटीएफ की टीम ने मुख्य आरोपी अजयसिंह को 6 साल बाद....