दादरी: सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के समीप पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक शातिर लुटेरा घायल
नोएडा के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के समीप देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से 1 शातिर लुटेरा घायल हो गया, वहीं अन्य 2 बदमाशों को कॉम्बिंग के बाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान मूल रूप से सोनू के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से घटना में प्रयुक्त कार व एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।