खरगौन: खरगौन के डायवर्शन रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, पांच घायल
खरगौन के डायवर्शन रोड़ पर भीषण सड़क हादसा,दो की मौत,पांच घायल।खरगोन में स्कार्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर,हादसे में दो की मौत 5 घायल।जानकारी अनुसार डालकी से बुराहनपुर जा रही थी बारात,तभी डायवर्शन रोड़ पर हादसा हो गया,बडवानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही स्कार्पियो,ड्रायवर को भी चोटें आई हैं,पीडब्लूडी ऑफिस के सामने जवाहर मार्ग के मोड़ पर हुआ हादसा।