पिछले एक सप्ताह में अभियुक्त की गिरफ्तारी के मामले में फतुहा थाना अव्वल नंबर पर है। हत्या, हत्या के प्रयास,उत्पाद अधिनियम,बलात्कार,डकैती,दहेज हत्या,पुलिस हमले,समेत कई मामलों में पिछले एक सप्ताह में 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थानों में फतुहा सबसे ऊपर है। पटना पुलिस आम जनता कि सेवा तत्पर है।