बेतिया: बगहा-1: ग्रामीण कार्य विभाग की 15 योजनाओं की निविदा रद्द, आचार संहिता के कारण कार्रवाई स्थगित
बेतिया। समेकित थरूहट विकास अभिकरण के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बगहा-1 द्वारा 15 योजनाओं के लिए जारी अल्पकालीन निविदा आमंत्रण (ज्ञापांक-2202, दिनांक 6.अक्टूबर सूचना संख्या 02/2025-26) को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इसकी जानकारी आज 25 नवंबर मंगलवार करीब 4 बजे जन सम्पर्क सूचना विभाग दौरा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है