सिराथू: काशिया स्कूल में टीचर द्वारा बच्चियों से बैड टच की शिकायत की जांच करने पहुंची शिक्षा अधिकारी ने बताया- जांच अभी अधूरी है
बुधवार दोपहर सिराथू खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह काशिया पश्चिम स्कूल पहुंची थी।उन्होंने बताया कि कुछ अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई है कि उनकी बच्चियों को अध्यापक कुलदीप साहू ने बैड टच किया गया है।कहा-अध्यापक मौजूद नहीं है।बच्चियों के बयान ले लिया गया है।मामले की जाँच करने के लिए फिर से आएंगी।लगाये गए आरोपों में सत्यता पाई जाती है सख्त कार्रवाई होगी।