सिराथू: अफज़लपुर सातों में दर्द की दास्तां बताते हुए बुजुर्ग रो पड़ीं, कहा- दबंगई से छीन ली गई जमीन, थाना और तहसील से भगाया गया
सिराथू तहसील के अफ़ज़लपुर सातों गाँव की बुजुर्ग महिला ने पत्रकारों से मंगलवार को अपना दर्द मीडिया के कैमरे पर आकर बताया कि उनके साथ क्या अन्याय किया जा रहा।फुलवा देवी ने बताया कि उनकी साढ़े चार बीघा जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया और ट्रैक्टर से उनकी फसल बर्बाद कर खेत में कब्जा किया है।आरोप लगाते हुए कहा-मामले को लेकर थाना, तहसील गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।